जलालपुर अंबेडकर नगर। नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वोटर चेतना महाअभियान के तहत द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु नगर के श्री शीतला माता मठिया मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी।
नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ भारत माता की जयकारे के साथ हुआ।बैठक के मुख्य अतिथि जिलामंत्री पंकज वर्मा,विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री चंद्रिका प्रसाद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव को पार्टी का पटका पहनाकर नगर अध्यक्ष ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि पंकज वर्मा ने कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भाजपा वोटर चेतना महाभियान चला रही है। जिसका प्रथम चरण बेहद सफल रहा है । आगामी द्वितीय चरण 25 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा ।
प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे। युवाओं और प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से जोड़ने में सहयोग करेंगे। साथ ही दिवंगत मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से बाहर कराएंगे।
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि 26 नवंबर को मन की बात कार्यक्रम सुनने के पश्चात पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष मंडल प्रवासी, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रवासी, शक्ति केंद्र प्रभारी से लेकर सभी जनप्रतिनिधि घर-घर सम्पर्क कर मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे। बैठक का संचालन वोटर चेतना अभियान विधानसभा संयोजक धीरेंद्र भारती ने किया ।
बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी, शाश्वत मिश्र, रामकिशोर राजभर, रंनजय सिंह, अनिल वर्मा, हरिदर्शन राजभर, विकास मोदनवाल, दिनेश चौधरी, विकास तिवारी, विकास निषाद, सोनू चौबे, शीतल सोनी ,अरुण मिश्र, बबलू त्रिपाठी, सुरेश गुप्त,आसाराम मौर्य, डेविड गोरे, दिलीप यादव, विनोद मौर्य, अली मेहंदी, सोनू उर्फ जितेंद्र कश्यप, संजय सोनकर, रोशन सोनकर समेत आदि मौजूद रहे।