अयोध्या। शुक्रवार को रामलला के दर्शन के लिए देश के विभिन्न स्थानों से रेलवे द्वारा चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों से राम भक्त अयोध्या के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचे। नौ मार्च को तीन स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची। स्टेशन पर स्थानीय लोगों के द्वारा पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया।
सलारपुर रेलवे स्टेशन पर गुजरात से गाड़ी पहुंची। यहां रेलवे स्टेशनों के स्वागत व्यवस्था प्रभारी विजय प्रताप सिंह, सलारपुर रेलवे स्टेशन प्रमुख इं. रणवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, अंकुर सिंह, वीरसेन काका, आशीष श्रीवास्तव द्वारा घंटा घडियाल शंख बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए सभी का स्वागत किया गया। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पंजाब से तथा दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक से गाड़ी पहुंची। उत्तर प्रदेश के इटावा, शाहजहांपुर महानगर व जिला, हमीरपुर व महोबा से बसों द्वारा हजारों रामभक्त दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंचे। सभी को स्वागत के बाद आवास व्यवस्था हेतु नव्य अयोध्या की टेंट सिटी आवंटित आवास के लिए बसों द्वारा भेजा गया।