Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का न हो अतिक्रमण – जिलाधिकारी

सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का न हो अतिक्रमण – जिलाधिकारी

0

◆ सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने दिए भूमि विवाद में संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जा कर निस्तारण के निर्देश


अयोध्या। बीकापुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरण में आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्याओं निस्तारण करे। स्पष्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड करें। शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की स्थिति से स्पष्ट रूप से अवगत कराएं। चकमार्गो पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर तहसीलदार निर्देशित किया कि चकमार्ग को नक्शे के अनुसार कायम किया जाए। उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने क्षेत्रों में सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न हो। उन्होंने न्यायालयों के आदेशों का राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समस्त जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय। जिलाधिकारी ने एग्री स्टैक के सर्वे कार्य से संबंधित कार्मिकों यथा पंचायत सहायकों, लेखपालों, कृषि विभाग के कर्मियों के भुगतान की स्थिति शून्य होने पर उप निदेशक कृषि पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित कार्मिकों का डाटा तत्काल उप निदेशक कृषि को उपलब्ध कराने व उप निदेशक कृषि को इन एग्री स्टैक से संबंधित समस्त कार्मिकों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राशन कार्ड से संबंधित प्रकरणों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने तथा निस्तारण की स्पष्ट स्थिति से आवेदनकर्ता को भी अवगत कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नय्यर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को जन सामान्य की समस्याओं पर आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध  एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

          जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 222 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर किया गया। इस अवसर पर सडीएम बीकापुर ध्रुव खाडिया, एसडीएम न्यायिक बृजेश कुमार प्रसाद, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, डीडी कृषि, आदि सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

       संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया तथा भवनों व संपूर्ण परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version