अम्बेडकरनगर। शनिवार को अकबरपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला शिकायतकर्ता अधिकारियों के सामने ही अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगीं। महिला के अपने ऊपर डीजल डालते ही वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गया। पुलिस कर्मियों ने महिला को किसी तरह अपने अभिरक्षा में लिया गया।महिला ने आरोप लगाया है कि उसके आवासीय भूमि की गलत तरीके से हद बरारी कर दूसरे के कब्जे में ये कह कर दे दिया गया है कि नक्शे में संशोधन हो गया है, जबकि इसकी मुझे कोई जानकारी नही दी गई। महिला माधवपुर की निवासी बताई जा रही है।
इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी अकबरपुर ने बताया कि महिला की जमीन की हद बरारी हुई थी यदि उन्हें उस पर कोई आपत्ति है तो उसे सम्बंधित न्यायालय में जाना चाहिए यहां इस प्रकार का कदम उठाकर अनावश्यक दबाव बना रही है इसका एक मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है जहां पैरवी कर अनुतोष प्राप्त कर सकती है।