Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दीक्षांत समारोह तैयारियों की कुलपति ने किया समीक्षा

दीक्षांत समारोह तैयारियों की कुलपति ने किया समीक्षा

0

◆ समारोह के आयोजन को लेकर बनाई गई हैं 23 समितियां


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कुलपति ने 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए संयोजकों को दिशा-निर्देश प्रदान किया। उन्होंने बताया कि 23 समितियां बनाई गई है। सभी समिति अपने सदस्यों के साथ बैठकें कर कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने बताया कि समारोह में जल संरक्षण के लिए जल भरों कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल किट कुलाधिपति व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान की जायेगी और वे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी किट प्रदान करेंगी। उनके द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं स्वर्णपदक प्रदान किया जायेगा। बैठक में कुलपति ने स्वर्णपदक व उपाधिधारकों की संख्या पर परीक्षा नियंत्रक से जानकारी प्राप्त करते हुए शीघ्रता से अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। कुलपति प्रो. गोयल ने मंच व्यवस्था, साजसज्जा, परिधान समिति के साथ अन्य समितियों के संयोजकों से तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, मुख्य नियंता प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. अनूप कुमार, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, डॉ. पीके द्विवेदी, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, अभियन्ता आरके सिंह, डॉ. मणिकांत त्रिपाठी, डॉ. सरिता द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version