◆ मंडलायुक्त व महापौर सहित अन्य अधिकारियों ने दिया प्रशस्ति पत्र
अयोध्या। दीपोत्सव के दौरान 1100 लोगों द्वारा एक साथ सरयू आरती करके विश्व रिकार्ड बनाया गया था। आरती के लिए लगाई गई टीम के ग्रुप लीडर, खंड विकास अधिकारियों, एनआरएलएम के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मान समारोह मंडलायुक्त सभागार में आयोजित हुआ। मंडलायुक्त गौरव दयाल, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाती शर्मा ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि बहुत ही कम समय में आप सभी के अथक प्रयासों से ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, जो सराहनीय है आप सभी बधाई के पात्र है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सरयू आरती के दृश्य बहुत ही विहंगम थे जिसे पीएम मोदी द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी शेयर किया गया जो अयोध्या के लिए बहुत ही गरिमा और हर्ष का विषय है यह सब आप सबके प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सरयू आरती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान दीपोत्सव में सरयू आरती से जुड़े सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।