Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सरकारी तालाब पर दबंगो द्वारा कब्जा करने का मोहल्ले वालों ने लगाया...

सरकारी तालाब पर दबंगो द्वारा कब्जा करने का मोहल्ले वालों ने लगाया आरोप

0

अयोध्या। सहादतगंज के ग्राम तोपपुर मुरावन टोला स्थित सरकारी संपत्ति तालाब की भूमि धड़ल्ले से अतिक्रमण करने का आरोप लगा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि तलाब पर उसी मोहल्ले के रहने वाले कुछ दबंग प्रकृति के लोग पाटकर कब्जा करना चाह रहे हैं। स्थानीय लोगो का कहनना है कि एकमात्र तालाब है जिसमें हम सभी लोग का पानी जाता है और भू माफियाओं के द्वारा तलाब को पाटे जाने का कार्य हो रहा है अगर पाट दिया गया, तो बारिश में काफी दिक्कतों का सामना हम सभी को करना पड़ेगा। गंदा पानी घर के घरों में भर जाएगा। ये बहुत पुराना सरकारी तालाब है।और हम सभी मोहल्ले वासियों का पानी इसी तालाब में जाता था लेकिन दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने इस तालाब पाटने का काम कर रहे हैं।
मोहल्ले वासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से दूसरे की जमीन से अवैध तरीके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है यह गलत है यह केवल तालाब पर कब्जा करने के लिए अवैध नाले का निर्माण कराया जा रहा है इस पर भी विरोध जाहिर करते हुए प्रशासन ने से मांग किया है कि हमारा तालाब बचाया जाए।वही मुरावनटोला के स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन से तालाब को जीवित रखने की मांग किया और कहा कि लगातार हम लोग जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। हमारी समस्या का समाधान हो क्योंकि यह सरकारी तालाब बहुत पुराना है और हम मांग करते हैं कि हमारा तालाब जीवित किया जाए जहां एक तरफ सरकार कुंडों और तालाबों का जीर्णाेद्धार कर रही है।तो वही भूमाफिया सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं और लगातार अयोध्या की जमीनों पर भूमाफिया सक्रिय है और सरकारी जमीन को कब्जा करने का कार्य कर रहे है।प्रकरण को लेकर शिकायत करने वालों में उषा पाण्डेय, बसंत पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, मो मतीन खान, रितेष निषाद, संजय निषाद, कमला देवी, कुलदीप चन्द्र, रामकुमार, कुुसुम, ननकूराम यादव शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version