Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सनसनी फैलाने के बाद स्टार बेकरी मामले मे सोशल मीडिया पर बदल...

सनसनी फैलाने के बाद स्टार बेकरी मामले मे सोशल मीडिया पर बदल गया वादी मुकदमा

0

◆ घटना के बाद स्टार बेकरी पर हुई थी बड़ी कारवाई, खाद्य विभाग ने किया था सीज


◆ अभी भी मामले को गुजरना होगा पुलिस जांच से, 182 की भी हो सकी है कारवाई


अयोध्या। स्टार बेकरी पर खाद्य विभाग की बड़ी कारवाई के बाद अब नया तथ्य सामने आया है। मामले को लेकर जिले में सनसनी फैलाने के बाद अब युवक बदल गया। इस घटना के बाद स्टार बेकरी पर बड़ी कारवाई हुई थी। खाद्य विभाग की जांच में बिना लाईसेंस के नानवेज बेचने का तथ्य सामने आया था। जिसमें बेकरी को सीज कर दिया गया। वहीं सोशल मीडिया पर अब एक बयान व एफीडेविट सामने आया है। जिसमें युवक हड्डी की जगह टूथ स्टिक निकलने की बात अब युवक कह रहा है।
25 जुलाई को शिवनगर कालोनी के रहने वाले अभिनव तिवारी ने स्टार बेकरी में परोसी गयी पनीर पेटीज में हड्डी निकलने की शिकायत पुलिस से की थी। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। इस दौरान दुकानदार के उपर अभ्रदता करने का आरोप भी लगाया था। शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने बेकरी पहुंचकर जांच की थी। जांच के दौरान बिना लाईसेंस के नानवेज बेचने जाने के तथ्य सामने आने पर बेकरी को सीज कर दिया गया।
वहीं अब पूरे मामले में नया तथ्य सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियों तथा एफीडेविट वायरल हो रह है। जिसमें अभिनव पनीर पेटीज में हड्डी की जगह टूथ स्टिक निकलने की बात कह रहा है। वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि एफआईआर के बाद पुलिस के सामने वादी मुकदमा का बयान भी होता है। सम्बंधित घटना में युवक अपना बयान दे चुका है। अब अगर वह बदल रहा है तो भी पुलिस की जांच जारी रहेेगी। जांच में पुलिस को झूठी सूचना देने का तथ्य सामने आने पर 182 की कार्रवाई भी हो सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version