Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नवागत बीडीओ ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

नवागत बीडीओ ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। नवागत खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने का मातहतों को सख्त निर्देश दिया।

नवागत खंड विकास अधिकारी कमला प्रसाद श्रीवास्तव एडीओ आईएसवी गौतम वर्मा के साथ विकास खंड के भागी पुर व कुम्भी गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुम्भी गौशाला में 123 मवेशी संरक्षित पाए गए। मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर कम मात्रा में पाया गया। साथ ही साथ निरीक्षण में हरा चारा नहीं मिला। जिसके लिए सचिव आशीष मिश्रा व प्रधान श्रीनाथ यादव को अविलंब मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर व हरा चारा की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं दूसरी ओर भागीपुर गौशाला में 53 मवेशी संरक्षित पाए गए। मवेशियों के खाने हेतु चूनी-चोकर, भूसा पर्याप्त मात्रा में मिला लेकिन हरा चारा वहां भी बहुत कम मात्रा में पाया गया। जिसके लिए सचिव ज्योति यादव व प्रधान अजीत जायसवाल को हरा चारा की और व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है। खंड विकास अधिकारी कमला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया दोनों गौशालाओं में लगभग सब कुछ सही पाया गया है। कुछ कमियों मिली जिसके लिए संबंधित सचिव व प्रधान को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के गेट पर नेम प्लेट नहीं पाया गया। जिसके लिए मातहतों को अविलंब नेम प्लेट पर एसडीएम, बीडीओ, प्रधान तथा सचिव का मोबाइल नंबर लिखा कर लगाने हेतु कहा गया है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि गौशाला के पास घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में संरक्षित किया जाए, बीमार पशुओं का तत्काल डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया जाय तथा हरा चारा व चूनी-चोकर व पानी समय-समय पर मवेशियों को दिया जाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version