Home News कोरोना का नया वायरस जुखाम बुखार तक सीमित, नही है कोई चिंता...

कोरोना का नया वायरस जुखाम बुखार तक सीमित, नही है कोई चिंता की बात – डिप्टी सीएम

0

अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट व्यक्तियों तथा श्रृद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने राम कथा संग्रहालय में श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों व विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की।

बैठक में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर पूरे देश व विश्व की नजर है। हम सभी पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या आने वाले विशिष्ट जनों व श्रद्वालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का दायित्व है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्व से ही कर लिया जाय। उन्होने कहा कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के आसपास के जनपदों के हास्पिटलों में सभी सुविधाओं की तैयारियां कर ली जाय।

मीडिया से वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों को लगाया गया है। करोना के नए वेरिएंट को लेकर एडवांस एडवाइजरी जारी कर दी गई है। कोरोना का नया वेरिएंट है। यह केवल सर्दी जुकाम बुखार तक है। किसी तरह की कोई चिंता की बात नही है। हर स्थिति से निपटने के लिए सरकार सक्षम व तैयार है। अयोध्या वर्ल्ड सिटी क्लास के तौर पर विकसित हो रही है। बेहतर से बेहतर होगा काम अयोध्या में होगा।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सरथी सेन शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों आदि के सम्बंध में जानकारी दी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्वास्थ्य सम्बंधी विभिन्न बिन्दुओ के सम्बंध में अवगत कराया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय ने ट्रस्ट द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सम्बंधी तैयारियों के सम्बध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

इस बैठक में मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सदस्य डा0 अनिल मिश्रा, महानिदेशक स्वास्थ्य डा0 दीपा त्यागी, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version