◆ स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
◆ खेल मंत्री द्वारा विजयी खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर किया गया पुरस्कृत
अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने दीप प्रज्जवलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुति किया।

खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के विकास व उनकी प्रतिभा में निखार लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों अच्छी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे हमारे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत करके अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन कर सके। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी के भीतर टीम भावना आती है। टीम भावना से भविष्य में संघर्ष करने की क्षमता और बढ़ती है। प्रतियोगिताओं में शामिल होने खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करने का अवसर मिलता है।
