Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या लोकसभा में उठेगा तहसीलकर्मी की मौत का मामला, 29 मार्च को...

लोकसभा में उठेगा तहसीलकर्मी की मौत का मामला, 29 मार्च को सपा करेगी शोकसभा

0

अयोध्या। सोहावल तहसील में तैनात शिवम यादव को एसडीएम द्वारा प्रताड़ित करने का प्रकरण लोकसभा में उठेगा। 29 मार्च को उसके निवास स्थान रानोपाली में सपा शोकसभा का आयोजन करेगी। उसके बाद प्रकरण को लेकर अगले कदम की रणनीति तैयार की जाएगी।

                  सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया कि शहीद के बेटे रानोपाली निवासी शिवम यादव तहसील सोहावल में लिपिक के पद पर तैनात था। एसडीएम ने मंगलवार के दिन उसका सिर मुंडवा दिया था। यह काम उसने लिपिक को अपमानित व मनोबल गिराने के लिए किया था। जिससे वह डिप्रेशन में चला गया था। उसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। उसकी मौत का जिम्मेदार एसडीएम है। परिजनों ने थाना कैंट को एक प्रार्थना पत्र एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस प्रकरण को लोकसभा में उठाया जाएगा। 29 मार्च को रानोपाली में शोकसभा आयोजित होगी। जिसके बाद अगले कदम का निर्णय लिया जाएगा। इस मामले की जानकारी सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने रात में लिया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version