अयोध्या। नगर कोतवाली में बाराबफात व श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस वर्ष गणेश प्रतिमा विर्सजन तथा बारवफात का जलूस गुरूवार को पड़ रहा है। जिसके लिए सामांजस्य बनाने हेतु पीस कमेटी में विचार विर्मश किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद त्रिवेदी ने बताया 28 सितंबर को श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन व बारावफात दोनों त्योहार सभी मिलजुल कर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाए। दोनों समुदाय अपने-आपने त्योहारों को शांति व्यवस्था से मनाएं किसी भी तरह की कोई भी नई परंपरा नहीं डालें। उन्होंने कहा कि हमने दोनों समुदायों से वार्ता करके रुट ड्राइवर्जन किया निश्चित किया गया है। अयोध्या में कुल 57 अंजुमन है और लगभग 24 से अधिक गणेश प्रतिमाएं स्थापित है जिनका विर्सजन होना है। जमुनियाबाग से रिकाबगंज तक दोनों का एक ही रुट है। इसलिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के करीब अंजुमन का जुलूस रिकाबगंज से कसाबबाड़ा की तरफ मुड़ जाएगा। इसके बाद गणेश प्रतिमाएं 5 बजे के बाद एक साथ जमुनिया बाग से निकलेगी। बैठक में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह , नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे उपस्थित रहे।