अंबेडकर नगर। सरस्वती शिशु मंदिर टाण्डा के प्रार्थना हाल में एक संगीत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विहिप प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने दीप प्रज्वलित कर की। श्याम बाबू ने संगीत से जुड़े विषयो पर चर्चा करते हुए कहा कि संगीत एक ऐसी विधा है, जिसके द्वारा हम ईश्वर की प्राप्ति कर सकते है। यह विधा हमे रोजगार का भी साधन उपलब्ध कराती है। संगीत हजारों परिवारों के जीवन यापन का साधन बन कर बरदान साबित हो रही है। इस दौरान श्याम बाबू ने बताया कि आगामी माह के अंत तक भातखण्डे संगीत विद्यालय लखनऊ के संयोजन में पुराने रामलीला मैदान में अनुराग श्रीवास्तव के देखरेख में तीन दिवसीय संगीत कक्षा शुभारम्भ होगा। संगीत सीखने के इच्छुक भैया बहन विद्यालय के आचार्य से मिलकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।इस गोष्ठी में प्रधानाचार्य श्याम सुंदर व विद्यालय परिवार सभी सदस्य मौजूद रहे।