Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी – वेद प्रकाश गुप्ता

सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी – वेद प्रकाश गुप्ता

0

अयोध्या। हनुमानगढ़ी में शुक्रवार को हनुमत कथा मंडपम का लोकापर्ण सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने हनुमान गढ़ी से जुड़े हुए संतों के साथ बैठक किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या नगरी है। हनुमान कथा मंडपम श्रद्धालुओं व पयर्टको के लिए आस्था का केन्द्र होगा।
उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या आज विश्व पर्यटन के मानचित्र पर एक प्रमुख आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में स्थापित हो चुकी है। यह न केवल भारतवासियों की आस्था का केन्द्र है, बल्कि विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु और पर्यटक यहां रामलला के दर्शन और अयोध्या की दिव्यता का अनुभव करने आते हैं। अयोध्या अब केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि एक वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर बन गई है, जहां अध्यात्म, परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुए योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला लागू की है। आधारभूत संरचनाओं को न सिर्फ आधुनिक स्वरूप दिया गया है, बल्कि यह सुनिश्चित किया गया है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु और पर्यटक को उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं और आवश्यकताओं को समझते हुए विकास योजनाएं इस प्रकार तैयार की गई हैं कि यहां का आध्यात्मिक वातावरण का उसमे समावेश रहे और आधुनिक सुविधाएं भी सहज उपलब्ध हों। राम मंदिर का निर्माण तो अयोध्या की पहचान का केन्द्र है, इसके साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक स्थलों का भी सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे अयोध्या न केवल वर्तमान पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी गौरव का विषय बनी रहे। बैठक में महंत संजय दास, महंत राम कुमार दास, महंत गौरी शंकर दास, महंत डा. महेश दास, महंत हेमन्त दास, महंत राजू दास, महंत रमेश दास, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, संजय शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version