Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या चालीस फिट उंची होगी राममंदिर की ध्वज पताका

चालीस फिट उंची होगी राममंदिर की ध्वज पताका

0

◆ 200 वर्षो तक हवा, घूप व पानी सहने के लिए होगी सक्षम- दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा मंदिर के शिखर का कार्य


अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर 2024 तक रामजन्मभूमि के शिखर का कार्य पूरा हो जाएगा। एक लाख 30 हजार घनफुट पत्थर अभी लगना बाकी है। हर महीने कितना पत्थर लगेगा, इसका आकलन किया गया। वर्षा काल चल रहा है। कल्पना यह की गई है सितम्बर में वर्षा का प्रभाव काफी कम हो जाएगा। अगस्त के अंत तक काम पर कितना असर पड़ेगा। कितना और लेबर आ जाएगी तो हम दिसम्बर तक काम पूरा कर सकते है। इसका विचार किया गया।
उन्होने बताया कि शिखर बन जाने के बाद एक ध्वज लहराया जाएगा। पताका का स्तम्भ यहां आकर रखा हुआ है। स्तम्भ जब लग जाएगा तो यह शिखर से 40 से 45 फिट उंचा जाएगा। शिखर ग्राउन्ड लेबल से 161 फिट है, अगर शिखर के उपर भी पताका गई तो कुल 201 फिट हो जाएगा। इतना उंचा स्तम्भ रहेगा तो आंधी तूफान चलेगा। तूफान को सहने की ताकत के मंदिर में हुक लगे है। धातु की आयु रहती है। धातु पर हवा धूप व पानी का असर पड़ेगा। विचार आया कि इसकी धातु 200 वर्षो तक हवा धूप व पानी का परिणाम सहे। कपड़ा जाने के लिए डोरी का प्रयोग किया जाएगा। ध्वज स्तम्भ के उपर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version