◆ शहर के नजदीक पार्किंग व्यवस्थाएं देने का निर्देश
अयोध्या। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर शासन 1500 कर्मचारियों की रामनगरी में तैनाती करेगा। कांवड़ यात्रा व श्रावण झूला मेला को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण सभागार में बैठक सम्पन्न होने के बाद मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर शिवालय जहां लोग जलाभिषेक के लिए जाते है, वहां सफाई की निरंतर व्यवस्था रखी जाए। इसी दृष्टिकोण से अयोध्या में अतिरिक्त 1500 सफाईकर्मियों को पूरे साल के लिए नियुक्त किया जा रहा है। चढ़ाई व उतरने की जगहों पर फिसलन की स्थिति न बने, इसके लिए मैट का इस्तेमाल किया जाए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।
उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा व सावन झूला मेले के दौरान एक दिन में लाखो व महीने में करोड़ो श्रद्धालु आते है। जो भी व्यवस्थाएं विभागो के साथ मिलकर की जा रही है, इनका एक ही उद्देश्य है कि जो भी श्रद्धालु यहां आ रहे है। एक अच्छी अनुभूति के साथ वापस लौटे। इस आयोजनों में किसी भी प्रकार का विघ्न न हो तथा हर प्रकार की सुविधा व अवस्थापनाएं समय से पहले पूरी हो। इसके लिए शासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसकी लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जितने आवागमन के लिए मार्ग हो। उनके गड्ढ़े न हो। रास्ते में श्रद्धालुओ के लिए जो कैम्प लगाए जाते है वह एक्सप्रेस वे तथा हाईवे से दूर पर लगाए जाए। ताकि कोई एक्सीडेंट का खतरा न हो। जो भी भण्डारे लगते है वहां साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था हो।
उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के आवश्यकतानुसार कम्पार्टमेंट बनाए जाए। कम्पार्टमेंट बनाने के लिए फ्लेक्सेबल बैरियर का इस्तेमाल किया जाए। दो लेवल के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाय, एक सीनियर लेवल दूसरा अधीनस्थ लेवल पर, आस पास के जिलों के अधिकारी निरंतर एक दूसरे से सम्पर्क में रहे। जिससे अगर यहां पर ज्यादा क्लाउड है व कही और से आ रहा है तो उसको रेगुलेट किया जा सके। यह भी स्थानीय प्रशासन को बताया गया है, श्रद्धालु जो टैक्टर ट्राली से आते है। उनको शहर के नजदीक पार्किंग कराए। नदी में जो चिहिन्त स्थल है। वहीं पर स्नान करे। इसके लिए लोगो को आगह किया जाय। एडीआरएफ व गोताखोर वहां पर तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 15 हजार गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। अतिरिक्त पार्किंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाती है। अधिकारियों को पार्किंग का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। जहां पार्किंग की वजह से दलदल की स्थिति होगी वहां बालू व ईट डालकर व्यवस्था बनाएं। कुछ जगहों पर क्रेन व हाईड्रा की व्यवस्था रखी जाए। ताकि कोई पार्किंग में फंस गया तो उसको निकाला जाय। फंसने की स्थिति न बने इसकी तैयारी होनी चाहिए। जो श्रद्धालु अपना भोजन बनाते है। नियत स्थान पर ही वह अपना खाना बनाते है। वहां उनको सुविधाएं दी जाय। जिसमें पानी व शेड की व्यवस्था हो।