Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जागरण में प्रस्तुत देवी गीतों, लोक गीत ने परिवेश में भक्ति, आध्यत्मिकता...

जागरण में प्रस्तुत देवी गीतों, लोक गीत ने परिवेश में भक्ति, आध्यत्मिकता तथा सकारात्मकता का किया संचार

0

अयोध्या। बासंतिक नवरात्र के चौथे दिन की रात्रि में माता अन्नपूर्णा के मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। चौक से रिकाबगंज मार्ग पर स्थित माता का मंदिर महानगर के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। नवरात्रि में भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ती है। आयोजित जागरण रात में लगभग 9 बजे प्रारम्भ हुआ जो सुबह  की भोर तक चलता रहा। जागरण में गायकों द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों, लोक गीत परिवेश भक्ति, आध्यत्मिकता तथा सकारात्मकता का संचार कर दिया। श्रोता गण देवी की भक्ति में लीन दिखे। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के आयोजक डा किशन सोनी ने बताया कि विगत 21 वर्षों से पराम्परागत रूप से जागरण का आयोजन चर्तुथी तिथि पर किया जाता है। समाज व मोहल्लेवासियों के सहयोग से आयोजन होता हे। विभिन्न स्थानों से कलाकारों को बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि शक्ति का पर्व है हम सभी इस शक्ति को सकारात्मक उर्जा के रूप में स्वंय में महसूस करें। उन्होंने बताया कि रामनवमी में मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम के उपसभापति राजेश गौड़ ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से जागरण का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए नगर निगम कृत संकल्पित है। जागरण के दौरान कमल किशोर, पप्पू कौशल, अर्जुन गुप्ता, शोभित कपूर, संदीप कौशल, उज्जवल सोनी, दीपंकर, विमल गुप्ता, अमित सोनी सहित  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version