अयोध्या। बासंतिक नवरात्र के चौथे दिन की रात्रि में माता अन्नपूर्णा के मंदिर में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। चौक से रिकाबगंज मार्ग पर स्थित माता का मंदिर महानगर के हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। नवरात्रि में भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ती है। आयोजित जागरण रात में लगभग 9 बजे प्रारम्भ हुआ जो सुबह की भोर तक चलता रहा। जागरण में गायकों द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों, लोक गीत परिवेश भक्ति, आध्यत्मिकता तथा सकारात्मकता का संचार कर दिया। श्रोता गण देवी की भक्ति में लीन दिखे। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।
