Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आरओ वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों...

आरओ वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक

0

अयोध्या। शिवनगर कालोनी पहाड़गंज स्थित एक आरओ वाटर प्लांट में काम करने वाले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्टी में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतक दीपक यादव उर्फ रिंकू थाना कैंट के गद्दोपुर का रहने वाला है। शव को वाटर प्लांट के लोग पानी ढ़ोने वाली गाड़ी से लाकर उसके घर छोड़ दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है तथा किसी अनहोनी की बात कह रहे है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता बिजली के करेंट से मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा होगा। मृतक रिंकू पिछले कई वर्षों से वाटर प्लांट पर काम करता था। शाम को वह आलू चाट का ढे़ला भी लगाता था। परिवार में पत्नी दो छोटे बच्चे तथा मानसिक विक्षित मां है। वह परिवार का अकेला कमाने वाला था।



स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि रिंकू दिन में वाटर प्लांट में काम करता था। कल रात में आठ बजे करीब उसके पास फोन आया वह वाटर प्लांट चला गया। लगभग 10.30 पत्नी से बात हुई तो बताया कि थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं। सुबह उसकी पत्नी के पास फोन आया कि रिंकू की तब्यित खराब है। फैक्टी आ जाईए। वहां पहुंचने पर वह अचेत अवस्था में पड़ा था। उसकी पत्नी ने घर पर फोन किया जब तक अन्य परिवारी जन वहां पहुंचते तब तक वाटर प्लांट के मालिक अपनी पानी ढ़ोने वाली गाड़ी पर शव लाद उसके घर गद्दौपुर लावारिस हालत में छोड़ कर चले जाते है। उनका कहना है कि घटना के बाद उसे हास्पिटल लेकर जाना चाहिए था पुलिस को फोन करना था। यह संग्दिध प्रतीत होता है।
मृतक की पत्नी का कहना है कि उन्होंने पूछा कि अगर मौत हादसे से हुई थी, तो प्लांट मालिक ने पुलिस या परिवार को सूचित क्यों नहीं किया?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version