अयोध्या। एक देश एक चुनाव की अवधारणा के साथ जनसामान्य को जोड़ने तथा जनजागरूकता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उर्मिला महाविद्यालय कुमारगंज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। संस्थान के प्रबंधक चंद्रबली सिंह के संयोजन में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने एक देश एक चुनाव से होने वाले बदलाव की चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एकमत से ‘‘एक देश एक चुनाव’ को सर्मथन देने का संकल्प लिया।
