Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या होली की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूब कर किशोर की...

होली की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूब कर किशोर की मौत

0
  • अखिलेश की मौत के बाद बूढ़े मां-बाप का अब कौन होगा सहारा

मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिरौली सलोनी गांव में होली की खुशियां मातम में बदल गई। होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया मां-बाप के अकेले बेटे की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के अहिरौली सलोनी गांव निवासी रामप्रसाद कहार का 17 वर्षीय बेटा अखिलेश सोमवार को होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ गांव से लगभग पांच सौ मीटर स्थित तालाब में नहाने गया था। जहां तालाब में पानी अधिक होने से वह डूबने लगा। किशोर को तालाब में डूबते देखकर उनके अन्य साथियों ने बचाने का प्रयास करते हुए हल्ला गुहार लगाई। हल्ला गुहार सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंच कर देखा तो किशोर तालाब में डूब रहा था। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा किशोर के परिजन तथा पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर संदीप कुमार सिंह थाने के उप निरीक्षक अमर बहादुर पटेल सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर स्थानीय लोगों की मदद से पानी में डूब रहे 17 वर्षीय अखिलेश को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉ पवन मौर्या ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
स्थानीय लोगों की माने तो अखिलेश अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। अब उनके माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा कौन होगा। मृतक के पिता मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का गुजर बसर करता है। मृतक बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा में इंटरमीडिएट का छात्र भी था। पढ़ाई के साथ-साथ वह ई-रिक्शा बैटरी की रिपेयरिंग करके घर खर्च में पिता का सहारा भी था। मृतक की तीन बहने हैं जिनमें सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है शेष दो बहनों की शादी करनी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version