आलापुर अंबेडकर नगर। सोमवार को होली पर्व के मौके पर रंग में भंग पड़ गया। नदी में स्नान के दौरान डूबनें से एक स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत हो गई जबकि काफी मशक्कत के बाद एक कर्मचारी को बचा लिया गया तथा एक अन्य कर्मचारी की तलाश जारी है।
मामला राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कम्हरियाघाट से जुड़ा हुआ है। जहां होली के दिन जहांगीरगंज सीएचसी के कर्मचारी स्नान के लिए पहुंचे थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जानें से तीनों लोग डूबने लगे स्थानीय वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक कर्मचारी को बचा लिया गया और एक डूबे हुए कर्मचारी को बचाने के उपरांत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एक कर्मचारी अभी भी लापता है। जिसकी खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।
इस विषय में थाना अध्यक्ष विजय तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नदी में डूबनें से सीएचओ पुष्पेन्द्र की मौत हो गई। देवेंद्र को बचा लिया गया है और सीएचओ हिमांशु की तलाश कराई जा रही है।