अयोध्या। रामनगरी में जल्द ही होटल ताज खुलने जा रहा है। इसके लिए अमृत बॉटलर्स ने ताज होटल के साथ करार किया है। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। सरकारी तथा गैरसरकारी स्तर पर र्प्यटन से जुड़ी हुई सुविधाओं का यहां विकास हो रहा है।
ताज होटल के निर्माण को लेकर अमृत बॉटलर्स के निदेश राकेश लधानी ने बताया कि अयोध्या के रानोपाली मे जमीन है। ताज होटल के साथ करार किया जा चुका है। जल्दी होटल बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। यह होटल मे 4 स्टार और 5 स्टार से लेंस होगा। ताज होटल बनने मे लगभग दो साल का वक़्त लगेगा। सरकार भय मुक्त माहौल बना रही है। बाहर के इनवेस्टर यहां आ रहे है।