Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या उडीसा से आए तीर्थयात्रियों का अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन पर हुआ पारंपरिक...

उडीसा से आए तीर्थयात्रियों का अयोध्या कैन्ट रेलवे स्टेशन पर हुआ पारंपरिक स्वागत

0

अयोध्या। उड़ीसा राज्य की ओर से “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना“ के तहत वित्तीय रूप से पिछड़े एंव गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालें 60 से 75 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नागरिको को उड़ीसा सरकार तीर्थ यात्रा करा रही। शनिवार को उड़ीसा सरकार के यात्रा नोडल अधिकारी रश्मि रंजन, के नेतृत्व में उड़ीसा राज्य के 775 वरिष्ठ नागरिको की स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजे अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन पर आई। इनके साथ 25 एस्कार्ट अधिकारी भी उपस्थित रहे। अयोध्या पहुंचने पर श्रद्धालुओ का स्वागत पुष्प बर्षा करते हुये किया गया। सत्य सॉई रामलीला मंडली बैलोदी छत्तीसगढ़ के संचालक मंहत लिखन लाल व्यास के नेतृत्त्व में रामलीला मंचन के 20 कलाकारों द्वारा रामायण के पात्रों का अभिनय एंव सोनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 कलाकारों द्वारा लोक नृत्य करते हुये बैण्ड बाजा के साथ तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया।

स्वागत करने वालों में अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी०एन०सिंह, कमल भटनागर, आनन्द भूषण चर्तुवेदी एंव अर्न्तराष्ट्रीय रामायण एंव वैदिक शोध संस्थान की रूपाली श्रीवास्तव व आरती दुबे पुस्तकालय सहायक, सोनल श्रीवास्तव व अन्य सहयोगी लोक कलाकार व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version