अयोध्या। रामनगरी स्थित कनक भवन व सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्य फूलबंगला झांकी सजाई गई। सायंकाल भोग, आरती-पूजन पश्चात भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर के पट खोले गए। फूलों से बनी झांकियों में विराजमान भगवान का भक्तगणों ने बारी-बारी से दर्शन-पूजन किया। फूलबंगला झांकी का सिलसिला सोमवार को सायंकाल से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फूलबंगला झांकी का आनंद लिया।
