अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 04 जून को प्रातः 10 से 12 बजे होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इन केन्द्रों पर 37 विषयों में 1767 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए छह केन्द्राध्यक्ष के साथ 09 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में है। विश्वविद्यालय में छह परीक्षा केन्द्रों जिसमें अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिकक्स विभाग, गाणित एवं सांख्यिकी विभाग, शिक्षा संकाय विभाग, प्रचेता भवन, दीक्षा भवन में 37 विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। जिसमें कुल 1767 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 तक होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए है। अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा के दिन प्रवेश-पत्र के साथ एक पहचान-पत्र पास रखना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को एक घण्टा पूर्व निर्धारित केन्द्र पर पहुॅचना अनिवार्य है।