अयोध्या। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय लोहिया भवन पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया तथा संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी के तहत पूरे विधानसभा को जोन तथा सेक्टर में विभाजित करके पदाधिकारियों को सेक्टर व बूथ की जिम्मेदारी तय किया।
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता से समाजवार्दी पार्टी के पक्ष में मन बनाया है। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला, एजाज अहमद, ओरौनी पासवान, आकिब खान, जेपी यादव, राजेश पटेल, छोटेलाल यादव, लीलावती कुशवाहा,बलराम मौर्य, मो.अली, दानबहादुर सिंह, शावेज़ जाफरी, सरोज यादव, रोली यादव, सत्यनारायण मौर्य, अबसार अहमद, वासीहैदर गुड्डू, रितेश यादव, केदार पाल, रक्षाराम यादव, नागेश्वर नाथ कोरी, बृजेश सिंह चौहान, गयाप्रसाद यादव, गोविंद विश्वकर्मा, विंध्याचल सिंह,रेहान खान अजीत पटेल, राकेश कुमार चौरसिया, समरजीत कोरी, प्रदीप कुमार यादव, फरीद अहमद, मो.असलम, मो. वैश्य बाबूराम गौड़ अंसारी,अंसार अहमद बब्बन,मायाराम यादव,विजय बहादुर वर्मा, अखिलेश चोबे,सियाराम निषाद, मौजूद रहे।