आलापुर अंबेडकर नगर। दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी अनुसार बीती रात जगदीशपुर गांँव के निकट दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में जोगीधानिकपुर गांँव निवासी युवक अशोक यादव पुत्र दिवाकर यादव एवं दूसरी बाइक पर सवार लखनडीह निवासी युवक मनीष गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सड़क हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहांगीरगंज पुलिस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में गंभीरावस्था में भर्ती कराया गया जिन्हें हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल इलाज के लिए रिफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही घायल अशोक यादव की मौत हो गयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मनीष गौतम का इलाज चल रहा है बताया गया है। मृतक अशोक यादव जगदीशपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से वापस घर लौट रहा था जगदीशपुर के निकट ही सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सड़क हादसे में मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।