Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आंधी का कहर, रौनाही थाना क्षेत्र में हुए हादसो में पांच महिलाओं...

आंधी का कहर, रौनाही थाना क्षेत्र में हुए हादसो में पांच महिलाओं की मौत

0
ayodhya samachar

◆ ट्राली पटलने से तीन व पेड़ गिरने के लिए विभिन्न जगहों पर दो महिलाओं की मौत


◆ मौके पर पुलिस के साथ राहत कार्यो में जुटे रहे ग्रामीण


अयोध्या। तेज आंधी ने जनपद में कहर ढ़ाया। रौनाही थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हुए हादसो में पांच महिलाओं की मौत हो गई। सैदपुर महोली गांव में ट्राली पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। जिसमें दो सगी बहने है। जिगना मिश्र का पुरवा व हाजीपुर मजरे हुए हादसे में एक-एक महिला की मौत हुई है। जबकि एक व्यक्ति व बालक घायल है।
पहली घटना रौनाही थाना क्षेत्र के सैदपुर महोली गांव की है, जहां खेत में काम कर रही तीन महिलाएं आंधी से बचने के लिए भूसा भरने वाली ट्राली के नीचे बैठ गईं। लेकिन अचानक आई तेज हवा ने ट्राली को पलटा दिया, जिससे तीनों महिलाएं दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी, और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक डॉ. मोहम्मद फहीम ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान ललिता (25), कमला (28) पत्नी राजेंद्र कुमार और पूजा (17) पुत्री कृष्णा के रूप में हुई है। इनमें दो सगी बहनें थीं, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुसरी घटना में धन्नीपुर बुधौलिया निवासी दीपा यादव उम्र करीब 32 वर्ष जो कि जिगना मिश्र का पुरवा गाँव में गेहूँ काटने आई थी। अचानक आई तेज आँधी के कारण ख़ुद को बचाने के लिये वो उक्त गाँव निवासी प्रदीप मिश्रा के चद्दर के नीचे छुप गई। साथ में पहले से शुभम तिवारी नाम का एक बच्चा भी छुपा था। दीपा टीन शेड के नीचे छुपा ही थी कि तभी दीवार सहित टीन उसके ऊपर गिर पड़ी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, चोटिल शुभम को भर्ती कराया गया। तीसरी घटना क्षेत्र के हाजीपुर मजरे में हुई, जहां तेज आंधी में एक पेड़ गिरने से पास की दीवार ढह गई। इस हादसे में सुशील कुमार और उनकी पत्नी दीवार की चपेट में आ गए। सुशील गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version