Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, जिला अस्पताल में भर्ती

आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला, जिला अस्पताल में भर्ती

0

अयोध्या। गुरुवार शाम अचानक बदले मौसम और तेज आंधी-तूफान के बीच थाना पूराकलंदर क्षेत्र के गोपालपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी कंचन यादव (35), पत्नी जितेंद्र कुमार यादव, तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला अस्पताल के प्रबंधक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कानूनगो तथा लेखपाल को भेज कर घटना की जानकारी ली। हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गिरने से जुड़े खतरों की ओर ध्यान खींचा है। प्रशासन ने लोगों से मौसम खराब होने पर खुले स्थानों में न रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version