अयोध्या। बुधवार को छात्रों को तार्किक ज्ञान और कौशल प्रदान करते हेतु सनबीम स्कूल अयोध्या में स्टेम लैब का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन अमृता बर्मन व मायरा एकेडमी के फाउंडर डॉ मनीष झा ने फीता काट कर किया। स्टेम लैब विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों को व्यावहारिक रूप से सीखने के लिए डिज़ाइन किया गया एक शिक्षण वातावरण है। इससे पूर्व विद्यालय के छात्रों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गयां
विद्यालय के चेयरमैन सोहन लाल यादव ने बताया कि सनबीम स्कूल का सफल प्रयास है कि स्टेम लैब के उद्घाटन द्वारा छात्रों के सुनहरे भविष्य को उज्जवल बना सकें और उनमें 21 वीं सदी के कौशल विकसित कर सकें। कार्यक्रम में अमृता बर्मन ने अभिभावकों व छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
मौके पर डायरेक्टर बृजेश यादव, मेघा यादव, प्रधानाध्यापिका रश्मी भाटिया मौजूद रहे।