जलालपुर अंबेडकर नगर। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दबाव पड़ने पर वापस लेकर आने व परिजनों द्वारा शिकायत करने पर मार डालने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी 13 वर्ष की पुत्री को साहिल निवासी बलुवा बहादुरपुर थाना सम्मनपुर बीते 25 अप्रैल को एक व्यक्ति के साथ बाइक से आया और बहला फुसलाकर भगा ले गया। कुछ देर बाद खोज भी किया तो पता कहीं नहीं चला, जिससे मैं आहत हो गई। कुछ देर बाद इधर-उधर खोजबीन के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि एक साहिल ने एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर दोपहर में किशोरी को ले गया जिसका पता किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। बाद मे पता चला कि गांव के बाहर खंडहर में ले गया है। दबाव पर लेकर आया भी उसके परिजन मेरी पुत्री से शादी के लिए दबाव बना रहे थे, जबकि वह नाबालिक है। साहिल ने धमकी दिया कि जो भी करना है कर को लेकिन उसी से शादी करूंगा नहीं तो अपहरण कर गैंग रेप कर बोटी बोटी काट कर फेकवा दूंगा। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है