Home Uncategorized फाइनल मुकाबलों के साथ होगा खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को

फाइनल मुकाबलों के साथ होगा खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को

0

◆ प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्या करेंगी समापन


अयोध्या। सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन लम्बी कूद तथा 800 मी दौड़ का परिणाम घोषित हो गया। लम्बी कूद में हैरिंग्टनगंज की नेहा प्रथम, बनीकोडर की दीपा द्वितीय तथा तारून की शालू तृतीय स्थान पर रहीं। 800 मी दौड़ में हैरिंग्टगंज की नेहा प्रथम, तारून की शशी पाल द्वितीय तथा बनीकोडर की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मी. की दौड में अंतिम बारह खिलाड़ियों में आयूषी सिंह, दीपा, संस्कृति तिवारी, अरिषा मौर्या, शांवली, अल्का यादव, अनाया, तनु पाल, शिवानी, पूर्णिमा तिवारी, लक्ष्मी, व अंतिमा शामिल है। 200 मी दौड में अंतिम छ में पलक तिवारी, इशिका वर्मा, आयूशी सिंह, शिवानी, अनाया तथा वंदना शामिल है। खो-खो प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल मुकाबले में यश विद्या मंदिर, सराय बरई, मेथोडिस्ट इंटर कालेज, क्रीडा संस्थान समिति, एमआरडी इण्टर कालेज, एचसीजे पब्लिक स्कूल, माझगांव व खंडासा की टीमों ने जगह बनाई। कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले में पानी संस्थान तारून, मेथोडिस्ट इंटर कालेज, डाभासेमर स्टेडियम तथा आंनद एकेडमी डाभासेमर की टीमें पहुंची है। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

इससे पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा गौड़, बसंती सिंह, प्रतिमा शुक्ला, नीलम जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अयोजन स्थल पहुंचने पर महानगर महिला मोर्चा द्वारा सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। समापन दिन में 12 बजे प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या करेंगी। इस अवसर पर विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version