Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कूड़ा घर का निमार्ण शुरु होते ही, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

कूड़ा घर का निमार्ण शुरु होते ही, ग्रामीणों में फैला आक्रोश

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। दलित परिवारो के आवागमन के लिए एक मात्र रास्ता पर कूड़ा घर निर्माण के निर्माण शुरू होते ही दलित परिवारों में आक्रोश पैदा हो गया। यहां जुटे हजारों दलित परिवारों ने प्रस्तावित कूड़ा घर पर टेंट लाउड स्पीकर लगाकर तथा भगवान शंकर की मूर्ति रखकर पूजापाठ शुरू कर दिया। पूजा पाठ की सूचना मिलते ही अधिकारियों और पुलिस के पसीने छूटने लगे। प्रकरण सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कजपुरा गांव का है। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता हृदयमणि मिश्र ने पूरे प्रकरण की सूचना जिलाधिकारी को दिया और  कहीं अन्यत्र सरकारी जमीन पर कूड़ाघर निर्माण किये जाने की बात कही। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार संतोष कुमार और सीओ अकबरपुर ने कोतवाल संत कुमार की मौजूदगी में परिवारों को समझा बुझाकर टेंट हटवायाऔर भगवान शंकर जी की मूर्ति को बगल के मंदिर में रख दिया गया। भाजपा नेता हृदयमणि मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी ने कूड़ा घर अन्यत्र स्थापित करने के लिए राजस्व विभाग को अन्यंत्र जमीन चिन्हित करने तथा तालाब के सौंदर्यीकरण का आदेश दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version