अयोध्या। चौरसिया समाज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निकली चौरसिया जन चेतना रथयात्रा अयोध्या पहुंची। जहां श्रीरामजानकी नूतन बरई चौरसिया समाज मंदिर ऋणमोचन घाट के महंत रामपत दास महाराज की अगुवाई में जन चेतना रथयात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल सभी लोगों ने रात्रि मंदिर में विश्राम किया। अगले दिन शनिवार को सरयू स्नान व श्रीरामलला के दर्शन-पूजन पश्चात जन चेतना यात्रा अपने गंतव्य बस्ती जिले के लिए रवाना हुई। इससे पहले चौरसिया जन चेतना रथयात्रा को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से रवाना किया था। जो सफेदाबाद, बाराबंकी, पटरंगा, रूदौली होते हुए अयोध्या पहुंची। जहां रास्ते में रथयात्रा का समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया। चौरसिया जन चेतना रथयात्रा का नेतृत्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रिशी चौरसिया कर रहे थे। जगह-जगह यात्रा के भव्य स्वागत पर वह बहुत ही अभिभूत दिखे। उन्होंने कहा कि यह रथयात्रा सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निकली गई है। साथ ही साथ संगठन को भी मजबूती प्रदान करना। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। यात्रा लखनऊ से प्रारंभ हुई और भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंची है। जहां से पुनः यात्रा महंत रामपत दास महाराज के मार्गदर्शन में बस्ती के लिए रवाना हुई। जो बस्ती से संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, बनारस, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज, कौशांबी, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, उरई, महोबा, झांसी, ललितपुर तक जायेगी। उसके बाद यात्रा का समापन हो जायेगा। चौरसिया जन चेतना रथयात्रा में रघुनंदन चौरसिया, अयोध्या जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चौरसिया, राकेश चौरसिया एडवोकेट, अंबेडकरनगर जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश चौरसिया, उपाध्यक्ष अमीरचंद चौरसिया, भरतलाल चौरसिया समेत समाज के सैंकड़ो लोग शामिल रहे।