Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अयोध्या धाम में प्रशासनिक बंदिशों को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या धाम में प्रशासनिक बंदिशों को लेकर सपाईयों ने सौंपा ज्ञापन

0

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अयोध्या क्षेत्र की प्रशासनिक बंदिशों को लेकर जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि सोमवार से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति में अयोध्या में रहने वाले छात्र कैसे परीक्षा केंद्र तक जायेंगे। पुलिस प्रशासन के लोग सुरक्षा के नाम पर अपमानित करते हैं। अयोध्या क्षेत्र में जो बीमार पड़ जा रहा है उसको अस्पताल तक नही ले जा पा रहे हैं। अभी हाल ही में भाजपा नेता सेवानिवृत प्रोफेसर की अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई। साल भर से लोगों ने मैरिज लॉन बुक कर रखा है। लोगों के परिवार के लोग नहीं आ पा रहे हैं प्रशासन अपमानित कर रहा है। अयोध्या में रहने वाले लोगों को बैरिकेटिंग लगाकर घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। जिससे अयोध्या के लोगो में गुस्सा है लोग दवाइयां लेने व अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे कि अयोध्या में रहने वाले को भी कोई तकलीफ न हो और जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनको भी कोई तकलीफ न हो।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे अयोध्या क्षेत्र के निवासी परेशान है। छात्रों के अभिभावक परेशान है कि परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचा जाए। प्रशासन से मांग है कि आम अयोध्या क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐसा कदम उठाए कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
ज्ञापन देने वालों में महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष राकेश पांडे, पार्षद दल नेता विशाल पाल, अर्जुन यादव सोमू, धर्मवीर, सर्वजीत यादव, मीडिया प्रभारी राकेश यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, अमृत राजपाल, जे पी यादव, शिवांशु तिवारी, प्रवीण सिंह, राम अजोर यादव, फरीद कुरैशी, उमेश यादव, शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version