अयोध्या। उज्जैन महाकाल ज्योर्तिंलिंग के प्रधान पुजारी पंडित दिनेश तथा गुजरात शक्तिपीठ अंबा जी के पुजारी हर्षनाथ सात सदस्यीय दल के साथ रामनगरी पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के उपरांत वह देर रात श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भंडारे में भाजपा कार्यालय सिविल लाइन पहुंचे। यहां उन्होंने भण्डारे के संचालन कर रहे कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। भण्डारे में भोजन बांटा। कार्यकताओं से विश्रामालय तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भंडारे का तीसरा चरण विगत तेरह दिनों से लगातार चल रहा है। इससे पूर्व मौनी अमावस्या पर तीन दिवस तथा बसंत पंचमी पर दो दिन अनवरत भंडारे का संचालन संस्था द्वारा किया गया है। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया है। रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट के निकट होने के कारण यहां मेला स्पेशल गाड़ियों के आने पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो उमड़ती है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया अतिथि देवो भव के भाव साथ रामभक्तों की सेवा की जा रही है।
इस दौरान ओम प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र कोरी, योगेश मिश्र, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, राम धीरज पांडे, गोकरण द्विवेदी, राजेश सिंह, जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।