Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मेंटल-हेल्थ टिप्स से सैनिक होंगे परिचित

मेंटल-हेल्थ टिप्स से सैनिक होंगे परिचित

0
ayodhya samachar

◆ डोगरा रेजिमेंट सेन्टर में आयोजित होगा मनोप्रबंधन व्याख्यान


अयोध्या। सैन्य दक्षता व अनुशासन के साथ सैनिकों के लिये मनोस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा मनो विकारों के प्रति अंतर्दृष्टि विकास के लिये व्यक्तित्व विकार, मूड विकार तथा तनाव विकार के व्यवहारिक पहलुओं पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से डोगरा रेजिमेंट सेंटर के अवध आडिटोरियम में मंगलवार को मनोप्रबंधन व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया है। व्याख्यान सत्र के मुख्य वक्ता डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि सत्र का आयोजन सैन्य चिकित्सालय के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेन्ट कर्नल रवींद्र कुमार की संस्तुति पर प्रशासनिक अधिकारी मेजर यशवीर द्वारा संयोजित किया जा रहा है। सत्र में सैन्य अधिकारी,सैनिक व परिवार के लोग उपस्थित रहेंगे। सत्र में वर्क-लाइफ, फैमिली-लाइफ व सोशल-लाइफ अतिक्रमण से उबरने व लाइफ-इवेंट स्ट्रेसर से निपटने के टिप्स बताये जायेगें जिससे फैमिली-साइकोपैथालोजी से उपजे पारिवारिक कलह व विघटन का समाधान व पुनर्वास हो सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version