◆ दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की हुई शुरूआत
अयोध्या। डा. भीमराव अम्बेडकर राज्य विद्यालयी क्रीडा संस्थान, मकबरा में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व रामचंद्र यादव ने किया गया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मनोबल सदैव ऊंचा रखें। साधना और दृढ़ निश्चय से ही कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं में प्रतिभा और परिश्रम की कोई कमी नहीं है। प्रतियोगिता सिर्फ खेल के क्षेत्र में उन्नति का एक माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और समृद्ध परंपराओं का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार खेलों को बढ़ावा देना और युवा शक्ति को दिशा देना हमारी प्राथमिकता है। सरकार द्वारा खेलों तथा खिलाड़ियों के विकास हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में विशाल अयोध्या प्रथम, अरबाज अमेठी द्वितीय, सनी सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रहे। 50 मी प्राथमिक बालिका वर्ग में सृष्टि अयोध्या प्रथम, साइन उमा बाराबंकी द्वितीय तथा छवि पाठक सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रही । 100 मीटर प्राथमिक स्तर बालिका में सुकृति यादव सुल्तानपुर प्रथम, सयनुमा बाराबंकी द्वितीय व शिफा अमेठी तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक में रोहित अयोध्या प्रथम, आदित्य अंबेडकर नगर द्वितीय आयुष अमेठी तृतीय रहे। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमरेंद्र प्रताप अयोध्या प्रथम, प्रभात पाठक बाराबंकी द्वितीय, किशन साहू सुल्तानपुर तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में अंजलि अंबेडकर नगर प्रथम, खुशी अमेठी द्वितीय, शाहजहां अयोध्या और आंचल सुल्तानपुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।
खो-खो जूनियर बालक वर्ग प्रतियोगिता में अयोध्या विजेता और अंबेडकर नगर उपविजेता बना। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में अमेठी ने जीत दर्ज की उपविजेता अंबेडकर नगर की टीम रही।
इस दौरान सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) कौस्तुभ कुमार सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी संजय तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर उपेन्द्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी संतोष कुमार देव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।