– घर से 55 किमी दूर अयोध्या से सरयू जल लेने अपने पिता व भाई के साथ
@ विपिन सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या। आखिर में बालहठ के आगे पिता और घर वालों ने 6 साल के मासूम यूकेजी के छात्र श्रेयांश के आगे झुकना ही पड़ा। अंबेडकरनगर के ग्राम बारा से लगभग 55 किलोमीटर दूर अयोध्या से तीन दिन पूर्व निकले छोटे कांवडिया आज भोर में देवगढ़ के पास अपने 35 वर्षीय पिता मस्तराम एवं भाई अभिषेक व अनिमेष के साथ अपने छोटे कन्धे पर मिनी कांवर में पवित्र जल लिए हुए प्रसन्नचित मुद्रा में बाल कांवड़ श्रेयांश जाने वाले कांवड़ यात्रियों को ’बोल बम ’ के उद्घोष से स्वागत करता दिखा।
यह तो भोलेनाथ का चमत्कार ही था कि इस नन्हें बाल कांवड़ यात्री को न तो कोई थकान और न ही कोई दर्द ही महसूस हो रहा था। इसी गति के साथ अपने मंजिल की तरफ बढ़ रहे मासूम श्रेयांश ने बताया कि लोगों को देखकर ही मुझे कांवड़ बनने का मन किया और मैंने अपने हाथों से कांवड़ बना कर अयोध्या जी जल लेने गए थे। बाल कांवड़िया नाग पंचमी को अपने गांव के शिवमंदिर में जल चढ़एगें।