Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या आरएसएस के सेवा विभाग के लगाए कैंप में कांवरियों का हो रहा...

आरएसएस के सेवा विभाग के लगाए कैंप में कांवरियों का हो रहा है निःशुल्क इलाज

0

◆ जिला कार्यवाह वेद प्रकाश गुप्त के संयोजन में चल रहा है स्वाथ्य शिविर


पूरा बाजार, अयोध्या । जिसने सेवा को ही अपना धर्म बना लिया उसे ईश्वर  को तलाश करने की आश्यकता नहीं, ईश्वर उसे खुद ही तलाश लेते हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा को अपना मंत्र बताने वाले राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला कार्यवाह वेद प्रकाश गुप्त के संयोजन में अयोध्या-आजमगढ़ फोरलेन पर बाकरगंज बाजार के पूर्वीछोर पर पौराणिक ओंकारेश्वर नाथ शिव मंदिर के परिसर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ अवध प्रांत के सेवा विभाग  के तत्वावधान में निरंतर पिछले सप्ताह भर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें मया बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० अंशुमान यादव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीमें, स्वास्थ्य कर्मी के साथ कर्मवार संघ के पदाधिकारी द्वारा रात-दिन पैदल चलने के कारण थक कर चूर घायल, बीमार एवं अस्वस्थ्य कांवड़ यात्रियों का निःशुल्क इलाज एवं सेवा का कार्य जारी है।

शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मी शैलेष तिवारी ने बताया कि यहाँ ज्यादा तर मरीज कांवड़ यात्रिओं को ओआरएस , पैरासीटामॉल , एसीलाक , बीटाडीन , डाईक्लोफिनेक स्रे , मैट्रोनीड़ाजॉल , सिफेकजिम , बर्नाल क्रीम, क्यूपिरोसिट , पेन्टापराजोल , डाईक्लोफिनेक टैबलेट , बीपी चेक मशीन , पल्सआक्सीमीटर , सिर्टिरजिन , सोमी  एवं वेस्ट्रोट्रिल सिरप सहित मरहम पट्टी सुई एवं रुई समेत सभी तरह की दवाएं उपलब्ध रहती है।

स्वास्थ्य शिविर के संयोजक संघ के जिला कार्यवाह वेदप्रकाश ने बताया कि पिछले तीन दशक से स्थापित पूर्वी छोर में स्थित बाकरगंज कांवड़ सेवा शिविर के महंत शिवपूजन दास के अगुवाई में संचालित समुचित सुविधाओं व उपलब्ध संसाधनों समुचित पेयजल , भोजन , शौचालयों , विश्राम स्थल एवं स्वास्थ्य सूविधाओं से लैस इस शिविर का उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय व प्रभारी थाना निरीक्षक अमरजीत सिंह ने करीब-करीब  प्रतिदिन जायजा लेने में तत्पर दिखे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version