अयोध्या। रोटरी क्लब फैजाबाद के तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 100 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और आईजी जोन प्रवीण कुमार रहे। दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कनौसा कान्वेंट की छात्राओं ने बैंड प्रस्तुति दी और अतिथियों का स्वागत किया। न्यू वेब अकादेमी के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कनौसा कान्वेंट, आर्य कन्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सीताराम साहब दीन, मिशन और सेंट मैरी स्कूल की छात्राओं को साइकिलें दी गईं।
यह साइकिलें अमृत बॉटलर्स प्रा. लि., जनकल्याण सोसाइटी व जीआरएस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गईं। संचालन रोटरी क्लब के संरक्षक सजन अग्रवाल ने किया और अध्यक्ष अमित दिवाकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कई विशिष्टजन, पत्रकार व रोटरी सदस्य मौजूद रहे।