Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रोटरी क्लब ने 100 छात्राओं को बांटी निःशुल्क साइकिलें

रोटरी क्लब ने 100 छात्राओं को बांटी निःशुल्क साइकिलें

0

अयोध्या। रोटरी क्लब फैजाबाद के तत्वावधान में स्थानीय मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 100 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और आईजी जोन प्रवीण कुमार रहे। दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कनौसा कान्वेंट की छात्राओं ने बैंड प्रस्तुति दी और अतिथियों का स्वागत किया। न्यू वेब अकादेमी के छात्रों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कनौसा कान्वेंट, आर्य कन्या, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सीताराम साहब दीन, मिशन और सेंट मैरी स्कूल की छात्राओं को साइकिलें दी गईं।

यह साइकिलें अमृत बॉटलर्स प्रा. लि., जनकल्याण सोसाइटी व जीआरएस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गईं। संचालन रोटरी क्लब के संरक्षक सजन अग्रवाल ने किया और अध्यक्ष अमित दिवाकर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में कई विशिष्टजन, पत्रकार व रोटरी सदस्य मौजूद रहे।

मौके पर सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, मारवाड़ी ट्रस्ट के मक्खन झुनझुनवाला, श्रीनिवास अग्रवाल, मीनू दुबे, होटल कृष्णा प्लेस के डायरेक्टर विपिन सिंह, पत्रकार रमाशरण अवस्थी, स्वरमिल चन्द्र, नितिन श्रीवास्तव, स्वाति टण्डन, दीप्ति श्रीवास्तव, रोटरी मेंबर नीरज श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, एसएस पांडे, आनंद कुमार, संजय अग्रवाल, अमित रस्तोगी, मयूरेश् चतुर्वेदी ,अनामिका रस्तोगी, शिखा चर्तुवेदी, दीप्ति श्रीवास्तव, शालिनी सक्सेना, अंजू अग्रवाल उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version