अयोध्या। बुधवार को महापौर गिरीशपति त्रिपाठी व नगर आयुक्त विशाल सिंह द्वारा पाटेश्वरी नगर, निषादराज नगर वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने नियावां चौराहा से गौरापट्टी चौराहे मुख्यमार्ग पर नियमित सफाई कराये जाने व नाले को भी साफ कराये जाने के निर्देश दिए। निषादराज नगर में नियमित सफाई एवं अभियान चलाकर जीवीपी प्वाइन्ट को विलोपित किये जाने व नालियों की सफाई कराकर एन्टीलार्वा व फागिंग की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गये। वर्तमान में डेंगू के संक्रमण को देखते हुए इन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने तथा नियमित मानीटरिंग किये जाने को कहा।
महापौर ने कहा कि चौदहकोसी एवं पंचकोसी मार्ग एवं इन मार्गों विश्राम स्थल की सफाई की जाय। इसके अतिरिक्त समस्त वार्डो में नियमित नाली की सफाई एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। रोस्टर के अनुसार फागिंग की कार्यवाही की जाए। जोनल अधिकारी एवं समस्त मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक निरीक्षण करते हुए दैनिक रूप से मानीटरिंग करते हुए प्रतिदिन आख्या प्रस्तुत करें। सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार न पाये जाने की दशा में सम्बन्धित सफाई सुपरवाइजर का उत्तरदायित्व निर्धारित करने व क्लस्टर प्रभारी द्वारा भी प्रतिदिन वार्डों का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।