जलालपुर अम्बेडकरनगर। रेस्टोरेंट में खाने का आर्डर देर से आने की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक के पुत्रों के संग कर्मचारियों ने मिलकर धारदार हथियार से ग्राहक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण मंगलवार की देरशाम बसखारी मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट का है। जहां नगर जलालपुर के मोहल्ला उस्मानपुर निवासी राजेश मौर्य खाना खाने गया था खाने का आर्डर देने के बाद विलम्ब होने पर जब कई बार कहने पर खाना टेबल पर नहीं आया तो ग्राहक ने रेस्टोरेंट मालिक को सूचित किया तो वह भड़क गये और गाली गलौज देने लगे । पीड़ित ने बताया कि बात बिगडता देख वह अपने घर जाने लगा तो रेस्टोरेंट के मनोज,आलोक,वीरेंद्र सहित अन्य स्टाफ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और पीछे से धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से किया है। इस सम्बंध में कोतवाल जलालपुर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।