अयोध्या। शहर में हो रही ई-रिक्शा चोरी के प्रकरण में सफलता प्राप्त हुई है। रौनाही पुलिस ने दो ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो ई-रिक्शा बरामद किया है।
पुलिस ने मैनुअल सूचना पर मो. सुल्तान पुत्र स्व. मो. रूजवान नेवातीपुरा कोतवाली नगर अयोध्या व रामू पुत्र स्व. बदलू रैदास रामपुर गौहनिया थाना खांडसा को लखनउ राजमार्ग दिगम्बरपुर ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। पूछंताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग द्वारा पहले कालोनी व मोहल्लो में रैकी कर वह स्थान चिन्हित कर लिया जाता है जहां पर रात्रि में ई-रिक्शा खड़ा किया जाता है। मध्य रात्रि में ई-रिक्शा चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता है। चोरी के उपरान्त ई-रिक्शा को सुनसान जगह पर खड़ा कर उनके पार्ट्स जैसे बैटरी, बाडी को अलग अलग खोलकर बेचते है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में छानबीन कर रही है।