मिल्कीपुर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्व एवं प्रौद्योगिक विद्यालय कुमारगंज में शिक्षा ग्रहण कर रहे फल विज्ञान के पीएचडी द्वितीय वर्ष का छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया घायल छात्र को उपचार हेतु सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।
कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक छात्र धर्मेंद्र गौतम पुत्र रामचंद्र गौतम उम्र करीब 26 वर्ष निवासी चितौड़ी जनपद जौनपुर बुधवार सुबह मोटरसाइकिल से फार्म पर शोध कार्य हेतु जा रहे था जैसे ही विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 से सड़क पर निकले तभी अचानक ई-रिक्शा से आमने-सामने जोरदार की टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार छात्र धर्मेंद्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल छात्र को उपचार हेतु सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया गया। सूचना पाते ही विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व अन्य छात्र मौके पर पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में ही घायल युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई। सूचना पाते ही मृतक छात्र धर्मेंद्र के परिजन भी पहुंच गए परिजनों ने बताया धर्मेंद्र दो भाइयों में पढ़ने में काफी होनहार थे।