Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या 18 दिसम्बर को अवध विश्वविद्यालय में होगा रामलला की माता का मंचन

18 दिसम्बर को अवध विश्वविद्यालय में होगा रामलला की माता का मंचन

0

अयोध्या । विश्व प्रसिद आध्यित्मक गुरू श्री श्री रवि शंकर के आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित संगीतमय नाट्य मंचन रामलला की माता के द्वारा प्रभु श्रीराम और माता कैकेई के भावनात्मक सम्बंधों पर आधारित 2 घटें के इस कार्यक्रम में माता कैकेई के बारे में सदियों से चली आ रही भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास के साथ-साथ हास्य तथा मनोरंजक आनन्द भी श्रोताओं को भरपूर मिलने वाला है।

आर्ट आफ लिविंग के बैंगलौर आश्रम से आये 18 उत्कृष्ठ कलाकारों द्वारा जीवंत नाट्य प्रस्तुति न सिर्फ दिल को छू लेने वाला है बल्कि माता कौशल्या, माता कैकेई और दासी मंथरा के त्याग को परिलक्षित भी करने वाला है। यह जानकारी देते हुऐ आर्ट आफ लिविग अयोध्या संस्था के मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम अयोध्या सहित कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ में भी होना है तथा अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षकों कपिल जी, आनन्द जी, अनुज जी, नलिनि जी उत्कर्ष जी के नेतृत्व में आर.सी. सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव शीतला पाण्डेय, दीपक महरोत्रा, सोमू मुखर्जी, अनूप मल्होत्रा, मोहित मोटवानी, अमर सिंह, सौरभ सागर, तथा ऐश्वर्या गर्ग को विभिन्न जिम्मेदारियों का दायित्व सौंपा गया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version