Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामपथ में 10 दिन के भीतर कर लिया जायेगा भूस्वामियों से बैनामें...

रामपथ में 10 दिन के भीतर कर लिया जायेगा भूस्वामियों से बैनामें का कार्य : मण्डलायुक्त

0

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार तथा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ने वाले प्रमुख मार्ग रामपथ के चौड़ीकरण के कार्य में लगे सभी आलाधिकारियों के साथ अभी तक हुये बैनामे आदि कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने रामपथ के चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों व भू-स्वामियों से भूमि बैनामें, अनुग्रह राशि एवं मुआयजे के भुगतान आदि हेतु लगायी गयी समस्त टीमों व सम्बंधित अधिकारियों से एक-एक कर प्रगति का जायजा लिया।

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 10 दिन के भीतर सभी प्रभावित दुकानदारों व भू-स्वामियों से बैनामा सम्बंधी कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा तथा अभी तक जितने बैनामे कराये गये है सभी भू-स्वामियों के खातों में मुआवजें की धनराशि पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि बैनामे के बाद तत्काल मकान को खाली कराने ध्वस्तीकरण व मलबा हटाने की कार्यवाही की जाय।

इस हेतु जिस विभाग से भी सहयोग की आवश्यकता हों उसका तत्काल सहयोग लें तथा मण्डलायुक्त ने बैनामें आदि सम्बंधी कार्यो के लिए पूर्व से चल रहे दो अस्थायी सेन्टर के अलावा अयोध्या के दुकानदारों के लिए एक अतिरिक्त सेन्टर संचालित करने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि रामपथ निर्माण से प्रभावित दुकानदारों/भू-स्वामियों का बैनामे से लेकर उसके खाते में पैसा पहुंचने तक फालोअप किया जाय, जिससे प्रभावित दुकानदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।

बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ रात्रि में रामपथ में चल रहे ध्वस्तीकरण/चौड़ीकरण की कार्यवाही का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यवाही स्थल पर रात्रि के समय समुचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु विद्युत विभाग का भी सहयोग लिया जाय और सभी अधिकारी पूरी तत्परता के साथ तय समय सीमा के अन्तर्गत कार्यवाही पूर्ण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी (एल0ए0) प्रभाकान्त अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विशाल कुमार, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version