◆ मानसिक-मंदता से बचाती है सतर्कता
अयोध्या। डा आलोक मनदर्शन ने बताया डाउन-सिंड्रोम अर्थात मानसिक-मंदता के शिकार बच्चे और उनके माँ के अधिक उम्र में गर्भधारण के बीच प्रबल सहसंबंध है। मानसिक मंदित शिशु के पैदा होने की आशंका उन महिलाओं में ज्यादा होती है जो 35 वर्ष के बाद गर्भधारण करती हैं। समय से गर्भधारण और नियमित जांच से इस स्थिति से बचा जा सकता है । ऐसे लगभग 50 प्रतिशत बच्चों में हृदय रोग की भी समस्या पाई जाती है।
