Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सिरहिर नरसिंहपुर अयोध्या में केसीएल पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

सिरहिर नरसिंहपुर अयोध्या में केसीएल पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

0

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव द्वारा स्थापित के सी एल पब्लिक स्कूल सिडहिर नरसिंहपुर अयोध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि नाका सिद्ध पीठ के महंत रामदास, योग आश्रम अयोध्या के महंत धर्मेंद्र दास शास्त्री, ज्ञान योग आश्रम पलटू दास अखाड़ा के महाराज बाबा भरत दास ने फीता काटकर पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।

महंत रामदास ने विद्यालय की उन्नति और प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र की जनता से विद्यालय से जुड़ने की अपील करते हुए विद्यालय को शिक्षा का मंदिर बताया और ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित उच्च गुणवत्ता गुणवत्ता विद्यालय में प्रवेश के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। महंत धरमदास शास्त्री ने  शिक्षा ने अपने श्लोकों से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के संस्थापक छोटे लाल यादव ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में बच्चों को इंग्लिश मीडियम की उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना ही हमारा लक्ष्य है। जो अभिभावक शहरों में मोटी फीस देकर अपने बच्चों को नहीं पढ़ा सकते, शहर की पूरी व्यवस्था से युक्त विद्यालय को गांव में स्थापित कर गरीब, किसान, मजदूर के बच्चों को भी अच्छे शिक्षा देने का हमारा लक्ष्य है। सपा प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडये जी ने कहा छोटे लाल यादव जी ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय की नींव रख कर बड़ा दिल दिखाया है। जो सुविधाएं बड़े बड़े शहरों के अच्छे विधालयो में होती है उन सभी संसाधनों से विधालय को सजाया है।गांव के लोगो को इसका लाभ लेना चाहिए। शुभारंभ समारोह  सैकड़ो बुद्धिजीवियों शिक्षकों ने संबोधित किया।

इस अवसर पर संस्थापक सदस्य कृष्णा यादव समाजवादी पार्टी महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव, छेदी सिंह, राम सिंह पटेल, अमृत राजपाल, ओरौनी प्रसाद पासवान,नेता इंद्रपाल यादव, नागेश्वर नाथ कोरी, बाबूराम गौड़, साहब लाल यादव, अनूप सिंह, अंगद यादव , शंकर यादव, सुशील श्रीवास्तव, मंसाराम वर्मा, रामसागर रावत, छवि राज यादव, अनिल कुमार यादव, सतीश वर्मा, महेश सिंह, अमर सिंह, प्रभाकर मिश्रा, राजकुमार यादव, शिवनाथ मौर्य , अवधेश मौर्य, विनोद यादव, अमरजीत यादव ,अजय प्रकाश सिंह ,सौरभ चौरसिया, पंकज यादव, दीपक यादव ,नीरज यादव, शिक्षक नेता  श्याम जी वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version